MS Office Quiz March 21, 2023 Admin 4 votes, 3.3 avg 12 यह क्विज बेसिक कम्प्यूटर जानकारी को जाँचने हेतु डिजाइन की गई है, जो पूर्णतः निःशुल्क है।कम्प्यूटर से सम्बन्धित किसी प्रकार के कोर्स के लिए आज ही ज्वाइन करें- Join Course Created on March 20, 2023 MS Office Composed by -Siddhi Computer InstituteBurhanpur-Azamgarh (U.P.) 276142Take 5 minutes here to test or enhance your knowledge - 1 / 15 1. किसी वर्ड के नीचे लाल लाइन क्या दर्शाता है? a) स्पेलिंग में गलती b) ग्रामर में गलती c) एड्रेस ब्लाक d) इनमे से कोई नही 2 / 15 2. MS Word में कौन-सा फॉन्ट का एक स्टाइल नही है। a) अंडरलाइन b) बोल्ड c) सुपरस्क्रिप्ट d) इटैलिक 3 / 15 3. MS PowerPoint में अधिकतम जूम प्रतिशत ........... है। a) 400% b) 500% c) 200% d) 100% 4 / 15 4. F8 तीन बार दबाने पर (वर्ड डाक्यूमेंट में) चयनित होता है। a) एक वाक्य b) एक शब्द c) संपूर्ण डाक्यूमेंट d) एक पैराग्राफ 5 / 15 5. नयी स्लाइड के लिए शार्टकट की (Key) क्या है? a) Ctrl + N b) Ctrl + R c) Ctrl + O d) Ctrl + M 6 / 15 6. वर्ड डॉक्यूमेंट में वाक्य के फॉन्ट (Font) को बदलने के लिए किस मेनू को सेलेक्ट करेंगे? a) फॉर्मेट मेनू b) एडिट मेनू c) इन्सर्ट मेनू d) इनमे से कोई नही 7 / 15 7. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को क्या कहते है? a) यूटिलिटी फाइल b) मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम c) स्प्रेडशीट d) डाटाबेस 8 / 15 8. एक्सेल (Excel) वह प्रोग्राम है जिसका प्रयोग ____ तैयार करने के लिए किया जाता है? a) डाटाबेस b) स्प्रेडशीट c) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट d) स्लाइड प्रेजेंटेशन 9 / 15 9. वर्ड में किसी शब्द पर कितने बार क्लिक किया जाए तो वह सलेक्ट हो जाता है? a) एक बार b) दो बार c) तीन बार d) इनमे से कोई नही 10 / 15 10. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कौन फंक्शन लॉजिक के रूप में पारित मानो में से सबसे बड़े मान को लौटाती है? a) HIGH b) MAX c) HIGHEST d) MORE 11 / 15 11. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिप्लेस (Replace) आप्शन किस मेनू में उपलब्ध होता है? a) फॉर्मेट मेनू b) फाइल मेनू c) एडिट मेनू d) व्यू मेनू 12 / 15 12. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है? a) इनमे से कोई नही b) रीडू कमांड c) अनडू कमांड d) कट कमांड 13 / 15 13. स्लाइड शो के लिए की-बोर्ड की कौन सी की (Key) का प्रयोग किया जाता है? a) F3 b) F1 c) F5 d) F2 14 / 15 14. निम्मलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर Numerical और Statistical कैलक्युलेशन के लिए सर्वाधिक प्रयोग होता है? a) पॉवर पॉइंट b) डॉक्यूमेंट प्रोसेसर c) डेटाबेस d) स्प्रेडशीट 15 / 15 15. वर्ड रैप की क्या विशेषता है? a) गलत अक्षरों को अपने आप सही कर देता है b) टेक्स्ट को टाइप करने की सुविधा देता है c) जरुरत होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में आटोमेटिक भेज देता है d) डॉक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रदर्शित होता है Your score is The average score is 59% Facebook Twitter 0% Restart quiz Exit See review Thankyou!!कम्प्यूटर से सम्बन्धित किसी प्रकार के कोर्स के लिए आज ही ज्वाइन करें- Join Course Send feedback